अंबाला छावनी के तोप खाना बाजार में जमानत पर आए चार युवकों को बीच रास्ते रोक उन पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया और एक युवक की लात में चाक़ू घोंप दिया। किसी तरह मौके से जान बचा कर भागे युवक जब तोप खाना चौकी पहुंचे तो वहां चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट लिखने की बजाय उन्हें गन्दी-गन्दी गालियां दी और चौकी से भगा दिया।
पीड़ित युवकों में से एक ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसका नाम विशाल है और वह तो खाना परेड का रहने वाला है। आज उसके दोस्त को मुला वाले चौक पर कुछ युवकों ने रोक लिया था। उसका दोस्त आज ही एक झूठे मुकदमे में अपनी बेल कराकर वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में चार युवकों ने उसे रोक लिया और उससे पूछा कि क्या तेरी जमानत हो गई जिसके जवाब में उसने कहा कि हां मेरी जमानत हो गई जिसके बाद उन्होंने उसे दुकान में बुलाकर उसके पट ( लात में ) पर चाकू मार दिया। इसके बाद वह मौके से भागने लगा तो उन्होंने उसे ईट भी मार दी जिसके बाद हम सीधा सिविल अस्पताल गए और वहां से मेडिकल करवा कर पुलिस चौकी पहुंचे।
चौकी इंचार्ज जय सिंह ने कहा कि यहां तुम्हारी कोई शिकायत नहीं लिखी जाएगी और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मेरी शिकायत भी 15 दिन से यहां पेंडिंग पड़ी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज हर काम की फीस लेता है और यहां तक कि उनके बाजार में सरेआम जुए सट्टे का काम चलता है जो कि निशांत सिनेमा के पास रहने वाला बिट्टू नाम का युवक करता है जिसको 2 दिन पहले ही चौकी इंचार्ज जयसिंह ने पकड़कर चोटें मारी और उसकी जेब से पैसे छीन लिए लेकिन चौकी में उसकी कोई बरामदगी नहीं दिखाई। आज भी मैं आरोपियों की शिकायत करने आया तो इन्होंने हमारी शिकायत नहीं लिखी और उल्टा हमें ही गालियां देकर भगा दिया।
वहीं दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज ने बताया कि दो पक्षों में पहले भी झगड़ा हुआ था जिसका प्रीवेंटिव एक्शन ले लिया गया था लेकिन आज फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ जिसके बाद एक पक्ष शिकायत लेकर चौकी में आया था लेकिन हमने उन्हें कहा कि दूसरे पक्ष के भी सिर में चोट आई है। वह भी मेडिकल करवा कर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी शिकायत और एम एल आर वापस ले ली। हमें भला बुरा कहा, लेकिन अब दोनों पक्ष शिकायत दे रहे हैं। हम जो भी निष्पक्ष कार्रवाई होगी उसे करेंगे। चौकी इंचार्ज से जब उन पर पैसे लेने के गंभीर आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चौकी में कैमरे लगे हैं उस से सब साफ हो सकता है।