अमेरिका में 8 दिन में तीसरा विमान हादसा, अलास्का क्षेत्र में मिला मलबा

 पश्चिमी अलास्का में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका मलबा शुक्रवार को समुद्री बर्फ के टुकड़े पर मिला। उस पर सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी तट रक्षक के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने कहा कि बचावकर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा अंतिम ज्ञात स्थान की खोज कर रहे थे, तभी मलबा दिखाई दिया। जांच के लिए दो बचाव तैराकों को नीचे उतारा गया।

बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्राप विमान गुरुवार दोपहर 2:37 बजे अनलाकलीट से रवाना हुआ और एक घंटे से भी कम समय के बाद उससे संपर्क टूट गया। उस समय तापमान माइनस 8.3 डिग्री सेल्सियस था और कोहरे के बीच हल्की बर्फबारी हो रही थी।

आठ दिन में तीसरा विमान हादसा

अमेरिका में पिछले आठ दिनों में यह तीसरी विमान दुर्घटना है। 29 जनवरी को देश की राजधानी के पास एक वाणिज्यिक जेटलाइनर और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई। इसमें 67 लोगों की मौत हो गई। 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार छह लोगों और जमीन पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *