पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। खास करके कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, पुराना किला, हुमायूं किला, लोटस टैंपल, अक्षरधाम, दिल्ली हाट, लोधी गार्डन इत्यादि टूरिस्ट प्लेस पर पुलिस की टीम ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
इसके अलावा भीड़भाड़ वाले मॉल, बाजार पर भी पुलिस की चौकसी पहले से ज्यादा तेज कर दी है। इन जगहों पर जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं, जो एंट्री पॉइंट है, जहां पर टिकट लेते हैं, उन जगहों पर भी सर्चिंग को पहले से बढ़ा दिया गया है। डीएफएमडी वाले गेट से लाल किला, कुतुब मीनार इत्यादि जगहों पर एंट्री सुनिश्चित की जा रही है। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कुतुब मीनार सहित साउथ दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा इंतजाम को और ज्यादा बढ़ाने के मामले को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार नजर बनाए हुए हैं।
दिल्ली के दूसरे इलाके जहां पर टूरिस्ट प्लेस नहीं है, लेकिन वहां मेट्रो स्टेशन, भीड़भाड़ वाले बाजार और माल इत्यादि हैं। वहां पर भी पुलिस की मौजूदगी ज्यादा नजर आ रही है। इसका जीता जागता उदाहरण देर रात बाहरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और द्वारका इलाके की सड़कों पर भी देखने को मिला। जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे तिलक नगर थाना की पुलिस टीम बैरिकेड लगाकर सड़क पर अलर्ट नजर आई और वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखती हुई दिखाई पड़ी। जो कोई संदिग्ध नजर आ रहे थे, उनसे पूछताछ भी की जा रही थी। अमूमन इस तरह की चेकिंग 26 जनवरी, 15 अगस्त, दिवाली इत्यादि मौके पर दिखाई पड़ता है।
दिल्ली की एकमात्र उपनगरी द्वारका में भी पुलिस हाई अलर्ट पर नजर आ रही है। यहां का सबसे मुख्य चौराहा द्वारका मोड़ पर जहां से रोजाना लाखों की संख्या में गाड़ियां और लोग गुजरते हैं। वहां आधी रात को दिल्ली पुलिस की टीम बैरिकेड लगाकर सड़क पर तैनात नजर आई और वहां से होकर गुजरने वाली गाड़ियों पर उनकी नजर थी। आम तौर पर यह अलर्टनेस 26 जनवरी, 15 अगस्त और दीपावली जैसे समय पर दिखाई पड़ता है। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि उनके जिले में भी पुलिस की टीम अलर्ट है और जहां-जहां पर जरूरी है, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है।
मंगलवार को दिन में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला में करीब 26 लोगों की मौत के बाद राजधानी दिल्ली और मुंबई सहित कई मेट्रो शहर को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसी को लेकर चौकसी बढ़ाई गई है।