विजया अपार्टमेंट निवासियों के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार RWA का चुनाव सम्पन्न हुआ। काफी समय से विजया अपार्टमेंट का RWA चुनाव लंबित था। कुल 203 वोट पड़े जिसमें से विजयी टीम सौहार्द को 123 और विपक्षी टीम विश्वास को 90 वोट मिले। विजयी टीम के सदस्य संतोष कुमार सिंह, उदय वीर सिंह, राजीव कपूर, पूनम पांडेय, गौरव स्नेहा, संदीप त्रिपाठी और साक्षी पाल शामिल हैं।
संतोष सिंह ने कहा कि ये विजय पूरे विजया परिवार की है। हम सब मिलकर विजया अपार्टमेंट को और व्यवस्थित बनाने का प्रयास करते रहेंगे।