एक दिन में बिक गए 1000 गोल्ड कार्ड! अमेरिकी मंत्री के दावे से दुनिया हैरान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ वक्त पहले गोल्ड कार्ड स्कीम पेश की थी, जिसमं अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाले लोगों को परमानेंट रेजीडेंसी और ऑप्शनल सिटीजनशिप ऑफर की जाती है।

ऐसा लगता है कि ट्रंप की ये पॉलिसी काफी हिट होने वाली है। यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी के दावों से तो ऐसा ही लगता है। दरअसल अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी होवर्ड लुटनिक ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार ने एक ही दिन में 1000 गोल्ड कार्ड बेच दिए हैं।

जल्द होगी ऑफिशियल घोषणा

डोनाल्ड ट्रंप के गोल्ड कार्ड स्कीम की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि अगले दो हफ्तों में इसे आधिकारिक तौर पर रोलआउट कर दिया जाएगा। लुटनिक ने कहा कि एलन मस्क इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रहे हैं।

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए लुटनिक ने दावा किया कि गोल्ड स्कीम पाने के लिए कई लोग कतार में है। उन्होंने कहा कि अभी योजना शुरुआती चरण में है, लेकिन फिर भी कल मैंने 1000 गोल्ड कार्ड बेच दिए हैं।

अमेरिका के लिए बड़ा बदलाव

लुटनिक ने पॉडकास्ट में कहा कि अगर मैं अमेरिका का नागरिक नहीं होता, तो मैं अपने पत्नी और बच्चों के लिए गोल्ड कार्ड खरीदता। अगर कभी देश में आपातकालीन स्थिति पैदा होती, तो मैं सीधा अमेरिका आ जाता।

अगर देखा जाए, तो लुटनिक का दावा अमेरिका की इकोनॉमी के लिए काफी महत्वपूर्ण बदलाव वाला साबित हो सकता है। अगर हर रोज अमेरिका में 1000 गोल्ड कार्ड बिक जाते हैं, तो इससे अर्थव्यवस्था को काफी बल मिलेगा।

गोल्ड कार्ड के क्या फायदे?

अमेरिका में गोल्ड कार्ड खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा।
गोल्ड कार्ड धारकों को कभी भी अमेरिका में आने और रहने का अधिकार मिलेगा।
गोल्ड कार्ड धारक अमेरिका में नागरिकता भी हासिल कर सकते हैं, लेकिन यह वैकल्पिक है।
गोल्ड कार्ड होल्डर्स को ग्लोबल टैक्स से छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *