कल इस समय रिलीज होगा ‘द पैराडाइज’ का टीजर, निर्माताओं ने नया पोस्टर जारी कर किया खुलासा

श्रीकांत ओडेला एक युवा निर्देशक हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘दशहरा’ से ही अपनी छाप छोड़ी थी, जिसमें नानी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई और नानी को बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ की सफलता मिली। श्रीकांत अब एक बार फिर नानी के साथ एक और पीरियड ड्रामा फिल्म ‘द पैराडाइज’ के लिए साथ आए हैं। वहीं, अब निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा नया अपडेट साझा किया है।

कब आएगा फिल्म का टीजर
निर्माताओं ने दर्शकों को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर खास तोहफा दिया था और टीजर की रिलीज डेट का एलान किया था। फिल्म का टीजर 3 मार्च को रिलीज होने वाला है। वहीं, अब निर्माताओं ने टीजर के रिलीज के समय पर अपडेट साझा किया है। फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने बताया है कि टीजर 3 मार्च को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर रिलीज होगा।

एडिटिंग प्रोसेस पर अपडेट
इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के एडिटिंग प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दी थी। पैराडाइज के निर्माताओं ने एक्स पर एडिटिंग की कुछ झलकियां साझा की थी। दृश्य में बस पानी की बौछार दिखाई दे रही थी। निर्माताओं ने सभी उत्साहित प्रशंसकों को अपडेट किया था कि रॉ स्टेटमेंट का संपादन लॉक कर दिया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘श्रीकांत ओडेला द्वारा किए जाने वाले उत्साह का इंतजार करें। अनिरुद्ध संगीत में बोल्ड और वाइल्ड नेचुरल स्टार नानी। देखते रहिए।’

श्रीकांत-नानी की दूसरी फिल्म
रॉ स्टेटमेंट की फीमेल लीड को अभी फाइनल किया जाना बाकी है। ‘द पैराडाइज’ निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ नानी की दूसरी फिल्म है। दोनों ने पुरस्कार विजेता फिल्म दशहरा में साथ काम किया था, जो 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *