केजीएमयू में अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर हमला, कई डॉक्टर घायल; बुलाई गई कई थानों की पुलिस

राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को परिसर के अंदर फैले अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें कई डॉक्टर घायल हो गए। उसके बाद माहौल गरमा गया। माहौल को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस बुला ली गई।

केजीएमयू के नेत्र विभाग परिसर में अतिक्रमण फैला है। इसको हटाने के लिए शनिवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की एक टीम गई थी। केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक यह कार्य पूरी तरह से विधिसम्मत और प्रशासन के निर्देशानुसार किया जा रहा था। इस दौरान टीम पर सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया गया।

इस हमले में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. दुर्गेश द्विवेदी और डॉ अनित परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी चोट आई है। घटना के बाद सभी चिकित्सक और कर्मचारी मौके पर एकत्रित होकर घटना के विरोध में खड़े हुए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बुला ली गई।

परिसर में जगह-जगह किया गया कब्जा
केजीएमयू परिसर में नेत्र विभाग के साथ ही कई जगह पर कब्जे हैं। इसकी वजह से यहां के विस्तार के साथ ही कई सुविधाएं बढ़ाने का काम अटका हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *