खोदा पहाड़ निकली चुहिया! बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ का पलटा खेल, इतनी हुई कमाई

राम चरण (Ram Charan) तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर मूवी थी। तीन साल बाद राम चरण की फिर से बड़े पर्दे पर वापसी हुई है। हालांकि, इस बार क्रेज आरआरआर वाला नहीं है।
राम चरण की आरसी 15 यानी गेम चेंजर का जब एलान हुआ था, तब उनके चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। दर्शक 10 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसी दिन फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली थी। मूवी को लेकर जिस तरह का बज सामने आ रहा था, माना जा रहा था कि मूवी जबरदस्त कारोबार करेगी। मगर रिलीज के बाद इसका हाल बेहाल दिख रहा है।

आठवें दिन हाथ लगे बस इतने नोट
बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के बाद से ही राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के हालात खराब लग रहे हैं। शुक्रवार को शंकर निर्देशित फिल्म को तो बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की माने तो गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार यानी आठवें दिन मात्र 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। गेम चेंजर के मुकाबले तो पुष्पा 2 ने 44वें दिन एक करोड़ रुपये के आसपास कारोबार कर लिया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, मेकर्स ने ऑफिशियल नंबर्स शेयर नहीं किए हैं।

100 करोड़ के बाद धीमी हुई रफ्तार
गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था। धांसू ओपनिंग से लग रहा था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में 58 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली। इसके बाद तो मूवी की कमाई दिन-ब-दिन नीचे ही गिर रही है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में तो शामिल हो गई है, लेकिन सुस्त कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। जिस स्पीड से यह चल रही है, लेकिन है कि 200 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी।

पहले दिन- 51 करोड़
दूसरे दिन- 21.6 करोड़
तीसरे दिन- 15.9 करोड़
चौथे दिन- 7.65 करोड़
पांचवें दिन- 10 करोड़
छठे दिन- 7 करोड़
सातवें दिन- 4.5 करोड़
आठवें दिन- 2.65 करोड़

टोटल कलेक्शन- 120.30 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *