चंपावत। जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर एक हथिया नौले के समीप जंगल में एक बाघ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ढकना गांव की कुछ महिलाएं मंजू देवी, रेखा देवी, विमला देवी, आरती, गणेशी आदि लकड़ी लेने जंगल गई थीं। महिलाओं ने जब बाघ को देखा तो वह काफी भयभीत हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी।
सूचना मिलने पर डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद अधिकारियों ने मुआयना कर बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत के पशु अस्पताल पहुंचाया। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
लग रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ की मौत हुई है। बताया कि उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। चारा पत्ती लेने गई महिलाओं ने बताया कि एक हथिया नौले के समीप जंगल में एक बाघ का शव नजर आया। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि नर बाघ की उम्र करीब 6 वर्ष और लंबाई करीब 7 फीट है।
मौत आपसी संघर्ष में हुई है या किसी अन्य हादसे से, इसका पता नहीं चल सका है। शव में खरोंच के निशान हैं। बाघ की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल सकेगा। अलबत्ता बाघ के DNA की जांच भारतीय वन्य जीव संस्था देहरादून में की जाएगी। जबविरा जांच के IVRI बरेली भेजा जाएगा।