दिल्ली का चुनावी घमासान हर गुजरते दिन के साथ और प्रचंड होता जा रहा है. इस सियासी दंगल में हर दिन नए – नए नेता कूद रहे हैं और अपने तीखे बयानबाणों से विपक्षी को धराशायी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली चुनाव पर हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ भी लिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के इतने मंत्री जेल में नहीं रहे जितने दिल्ली के रहे. इनकी सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है. लोग अब इनके फरेब में नहीं आने वाले . वे अंततः दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर गए. उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि दिल्ली में इस बार डंके की चोट पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.