New Delhi : नई दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में स्थित यूपी भवन में यूपी पीएसी के जवान जगराम सिंह ने शुक्रवार दोपहर को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला और न ही शुरुआती जांच में खुदकुशी के कारणों का पता लगा है। नई दिल्ली जिला पुलिस ने जगराम सिंह के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल में रखवा दिया है। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और खुदकुशी के कारणों का पता किया जा रहा है।
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जवान का शव लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। गोली उनके ठोढ़ी से होते हुए ऊपर निकल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने मृतक का फोन कब्जे में ले लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड नोट न मिलने की वजह से खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है। गोली उन्होंने अपनी सरकारी राफइल से मारी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।