पहरेदारी नहीं, प्रहार करने आए ‘फौजी’ इमरान हाशमी, ग्राउंड जीरो का दमदार टीजर आउट

इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में ग्राउंड जीरो भी शुमार है। लंबे समय से उनकी आगामी फिल्म का इंतजार हो रहा है और आखिरकार आज उनकी फिल्म का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया है जो एक्शन से भरा हुआ है।

टाइगर 3 में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद अब इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर एक रियल लाइफ हीरो बनकर धमाल मचाएंगे। वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दुश्मनों को धूल चटाने वाले हैं। टीजर में उनके साहस और बलिदान की झलक दिखाई गई है।

ग्राउंड जीरो का धांसू टीजर
28 मार्च 2025 को रिलीज हुआ ग्राउंड जीरो के टीजर की शुरुआत कश्मीर के अशांत माहौल से होती है, जहां दिन दहाड़े और सरेआम एक आर्मी ऑफिसर को गोली से भून दिया गया। कहानी 2001 की जहां 70 सोल्जर्स को मार दिया गया। एक रिकॉर्डेड वॉइस में आतंकवादी कहता है, “हिंदुस्तान के वजीर-ए-आलम सुन लें… कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद। मोहम्मद इंसाफ करेगा।”

फिर इमरान एक जानलेवा मिशन पर जाते हैं और आखिर में एक बम विस्फोट में घायल हो जाते हैं। उनका डायलॉग-सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी? कश्मीर की अशांति पर कई सवाल खड़े करता है।

क्या सच्ची है ग्राउंड जीरो की कहानी?
पिछले 50 सालों में BSF के सबसे जबरदस्त ऑपरेशनों में से एक से इंस्पायर्ड ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाएंगे। फिल्म में वो दो साल तक चली एक हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन को लीड करते नजर आएंगे। वह पहली बार आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे।

ग्राउंड जीरो की स्टार कास्ट
तेजस देओस्कर के निर्देशन में बनी ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी के अलावा अहम भूमिका में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कलाकार होंगे। तेजस देओस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। इमरान स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *