पुष्पा 2 के हटते ही बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठ गई स्काई फोर्स

अक्षय कुमार की स्काईफोर्स बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया। अपनी पहली फिल्म से वो ऑडियंस का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 1965 में इंडो-पाक के बीच हुई पहली एयरस्ट्राइक पर आधारित है। देशभक्ति की फिल्म हो ‘स्काई फोर्स’ लगातार लोगों का दिल जीत रही है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की मजबूत पकड़

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है और लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। टिकट खिड़की पर इसकी मजबूत पकड़ बरकरार है। फिल्म में कुमार ओम प्रकाश के साथ-साथ इस फिल्म में स्क्वाडर लीडर टी.कृष्ण विजय उर्फ टैबी की कहानी को दिखाया गया है, जो देश के लिए अपनी जान देने से और अपने साथ के लोगों को बचाने के लिए खुद की जान की कुर्बानी देने से भी नहीं कतराया।

कितना रहा फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन?

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग ली। वहीं अगले दिन शनिवार पड़ने से मेकर्स को इसका भरपूर फायदा मिला। फिल्म के कलेक्शन में खास बढ़ोतरी हुई और इसका कलेक्शन 22 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया। वीक डे में थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। चौथे दिन 7 करोड़, पांचवे दिन 5.75 करोड़, छठवें दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 5.5 करोड़ के कलेक्सन के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते 86.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

इस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता भी पूरा करने वाली है। फिल्म का 12वें दिन का कुल कलेक्शन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 1.35 करोड़* के आसपास हो सकता है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 102.95 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। फिलहाल अभी मैदान में देवा, फतेह जैसी और भी फिल्में हैं लेकिन स्काईफोर्स सभी को टक्कर दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *