फतेहाबाद क्रूजर गाड़ी हादसा: 2 और शव पंजाब से बरामद

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में भाखड़ा नहर में 14 लोगों समेत गिरी क्रूजर कार हादसे मामले में सभी 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इस दर्दनाक घटना में 14 में से सिर्फ दो लोगों को ही बचाया जा सका, जबकि अन्य की मौत हो गई। इससे पहले 10 लोगों के शव बरामद हुए थे, दो की तलाश जारी थी।

मंगलवार सुबह पंजाब के मोफर से जसविंद्र सिंह व लखविंद्र कौर के शव भी नहर से बरामद हो गए। रतिया क्षेत्र के महमड़ा गांव से कुछ दिन पहले 14 लोग क्रूजर कार में सवार होकर फाजिल्का के लादुका मंडी में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। इनमें 8 लोग महमड़ा के 5 परिवारों से थे, जबकि 6 लोग पंजाब के आसपास लगते गांवों फतेहपुर, रियोंद व ससपाली से थे। सभी आपस में रिश्तेदार थे।

शादी समारोह से उन्हें शनिवार सुबह वापस लौटना था, लेकिन समारोह शुक्रवार शाम को खत्म होने पर सभी 14 लोग क्रूजर में वापस महमड़ा के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार को घना को सरदारेवाला गांव तक तो पहुंच गए, लेकिन यहां देर रात को धुंध में सड़क समझकर चालक ने गाड़ी भाखड़ा नहर की तरफ मोड़ दी और गाड़ी 14 लोगों समेत भाखड़ा में जा गिरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *