‘बजरंगी भाईजान’ की रिवर्स फिल्म में अटकी जॉन की जान

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ तब से ही टी सीरीज के गोदाम में पड़ी धूल ही खाती रही और अब जाकर इस फिल्म को रिलीज करने की सुगबुगाहट फिर से शुरू हुई है।

दो साल पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज जिस फिल्म ‘पठान’ ने हिंदी सिनेमा में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब की शुरुआत की, उसके विलेन जॉन अब्राहम को लोग लगता है कि भूल ही चुके हैं। 25 जनवरी 2023 को रिलीज इस फिल्म से बनी हाइप को जॉन अब्राहम की बतौर हीरो फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के मेकर्स बीत साल जनवरी में भुनाने वाले थे लेकिन ऐन मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म के एलान ने जॉन अब्राहम की फिल्म को हाशिये पर डाल दिया।

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ तब से ही टी सीरीज के गोदाम में पड़ी धूल ही खाती रही और अब जाकर इस फिल्म को रिलीज करने की सुगबुगाहट फिर से शुरू हुई है। इस फिल्म का पोस्टर जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर साल 2023 में 1 जुलाई को साझा किया था। बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर जॉन अब्राहम की निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म ‘वेदा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले इसकी प्रेस कांफ्रेंस में जिस तरह से जॉन ने मीडिया से अभद्रता की, उसके चलते फिल्म को बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रचार हासिल हुआ।

निखिल आडवाणी जैसे निर्देशक की फिल्म होने के बावजूद ‘वेदा’ की गिनती बीते साल की सुपरफ्लॉप फिल्मों में हुई और इसने फिल्म की हीरोइन शरवरी वाघ का ब्रांडिंग को भी बहुत नुकसान पहुंचाया। अब जॉन की कोशिश बतौर हीरो अपना करियर फिर से खड़ा करने की है। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी सबको पहले से पता है कि ये सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की रिवर्स है।

‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान एक बेटी को पाकिस्तान पहुंचाने जाते हैं। यहां, ‘द डिप्लोमैट’ में उनका किरदार एक बच्ची को पाकिस्तान से भारत लाने की कोशिशें करता दिखेगा। फिल्म की रिलीज में देर की वजह इसके ओटीटी और सैटेलाइट अधिकार न बिकने को बताया गया। जॉन अब्राहम की बतौर लीड हीरो बड़े परदे पर बीते पांच साल से एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’, ‘वेदा’ सब की सब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। इस दौरान बतौर प्रोडयूसर बनाई उनकी फिल्में ‘सरदार का ग्रांडसन’, ‘माइक’ और ‘तारा वर्सेज बिलाल’ ने भी घरेलू टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार नहीं किया।

नए साल में सिनेमाघरों में वह जिस फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ से वापसी करने का प्लान बना रहे हैं, उसमें उनके साथ दूसरा कोई बड़ा सितारा भी नही है। फिल्म की हीरोइन जम्मू कश्मीर की सादिया खतीब हैं जिन्हें निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म शिकारा में लॉन्च किया था। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का सकारात्मक पहलू ये है कि इसे रितेश शाह जैसे अनुभवी लेखक ने लिखा है और इसके निर्देशक हैं, नीरज पांडे के नाम से मशहूर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के असली खिलाड़ी। जी हां, ‘स्पेशल ऑप्स’ की घरेलू लोकेशन्स पर शूट हुए सारे सीन्स का निर्देशन शिवम नायर ने ही किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *