ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर पछताए Anurag Kashyap, परिवार-दोस्त भी खफा

निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने हालिया विवादित बयान के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्हें बुरी तरह से आलोचना सहनी पड़ रही है। आलम यह है कि अनुराग के इस बयान से उनका परिवार और दोस्त भी आहत हो गए हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

अनुराग कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए एक विवादित बयान दे दिया था। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन बवाल खत्म नहीं हुआ। अब एक बार फिर उन्होंने माफी मांगी है। निर्देशक ने 22 अप्रैल 2025 को एक पोस्ट के जरिए इस विवाद पर रिएक्शन दिया है।

अनुराग कश्यप से नाराज परिवार-दोस्त
अनुराग कश्यप ने पोस्ट में कहा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।”

खुद के बयान पर हो रहा पछतावा
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।”

अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म
बात करें अनुराग कश्यप के वर्क फ्रंट की तो वह निर्देशन के साथ-साथ अब अभिनय में भी धमाल मचा रहा हैं। महाराजा के बाद अब वह डकैत (Dacoit) में नजर आएंगे जिसका निर्देशन शनेल डियो करेंगे। फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *