महाकुंभ 2025 : महाकुंभ का आगाज हो चुका है और इस पवित्र आयोजन में देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में आकर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. इस बार महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. विशेष रूप से इटली से 20 महिला श्रद्धालुओं का समूह भारतीय गुरु के मार्गदर्शन में प्रयागराज पहुंचा है.
इन महिला श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे वैदिक श्लोकों का उच्चारण किया और “हर हर महादेव” के नारे लगाए. उनके इस आध्यात्मिक उत्साह ने पूरे महाकुंभ को और भी आकर्षक बना दिया है.
महाकुंभ में आईं इटली की महिला श्रद्धालुओं का कहना है कि वे भारत में अपनी आध्यात्मिक यात्रा को विशेष मानते हैं. एक महिला श्रद्धालु ने बताया “भारत ने हमें एक अमूल्य उपहार दिया है जो है इसकी संस्कृति.
हम इसे दुनिया भर में फैलाने का काम कर रहे हैं. हमारे गुरु हमें न केवल शांति और खुशी प्रदान करते हैं बल्कि हमारी आध्यात्मिक यात्रा को और भी गहरा बनाते हैं. उनकी ओर से दी गई शिक्षाएं न सिर्फ इटली बल्कि पूरी दुनिया में लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं. हम यहां अपने गुरु से मिली प्रेरणा को और ज्यादा महसूस करने के लिए आए हैं.”