प्रयागराज : प्रयागराज में शनिवार स्वामी श्री बालका नंदन महाराज की पेशवाई निकाली गई, ढोल ताशा पार्टी ऐरावत, हाथी घोड़े पर नागा साधु साधु संत सवार थे.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल, गुप्ता नदी शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा में नंदी जी का चौक के व्यापारियों ने स्वागत किया.
पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी शोभा यात्रा में पैदल चल रही थी उनका भी व्यापारियों ने फूलों की बरसात करके स्वागत अभिनंदन किया.
शोभा यात्रा ने रामबाग से निकलकर अग्रसेन चौराहा जीरो रोड चौक घंटाघर लोकनाथ बहादुरगंज होते हुए छावनी में प्रवेश किया.