प्रयागराज : प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ की सुरक्षा कई चक्रो मे होंगी, सबसे पहले शहर के इंट्री पॉइंट पर सभी गाड़ियों की तलाशी तो की ही जा रही है इसके आलवा परेड ग्राउंड झूसी पुल से लेकर संगम तक पुलिस के अलावा वा सुरक्षा ऐजेसियो की टीम भी रहेगी, सुरक्षा के मद्दे नज़र शहर के हर कोने के साथ ही पुरे कुम्भ मेले मे तीसरी आँख यानि CCTV से भी नज़र रखी जाएगी.
इस बार AI तकनीक वाला कैमरा लगाया गया है जो भीड़ बढ़ने पर संकेत तो देगा ही साथ ही किसी संदिघद्ध शख्स को भी भीड़ मे खोज कर उसकी फोटो संबंधित डिपार्टमेंट को भेज देगा, इसके साथ ही रात दिन आई ट्रिपल सी कंट्रोल रूम मे दो दर्जन से ज़्यदा पुलिस कर्मी बड़ी बड़ी स्क्रीन पर हर जगहों के कैमरे की फीड पर नज़र रखेंगे.कैमरा भी इतना प्रभावशाली है की एक किलो मीटर की दुरी से ही क्लियर वीडियो कंट्रोल रूम को भेज देता है.
कुम्भ मेले के एसएसपी राजेश द्विवेदी खुद रोज़ पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग करके सुरक्षा से संबंधित निर्देश भी रहे है है उनका कहना है की जल थल और वायु सब जगह निगरानी रहेगी,और घुड़ सवार पुॉलिस कर्मी सभी घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगे.