प्रसिद्ध यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपने अनुभव को साझा किया, जिसमें उनकी रसियन पत्नी लिसा को राजस्थान के एक शहर में यात्रा करते समय कुछ भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा. मिथिलेश, अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ घूमने गए थे, और उस दौरान एक घटना ने उनका ध्यान खींच लिया.
मिथिलेश वीडियो बना रहे थे, जिसमें उनकी पत्नी लिसा नजर आ रही थीं. इसी दौरान एक व्यक्ति ने बुरी तरह से टिप्पणी की, “6,000 INR”, यह शब्द सुनकर मिथिलेश तुरंत रुक गए और उस व्यक्ति से पूछा कि यह टिप्पणी किसके बारे में की जा रही है. यह टिप्पणी एक विवादास्पद वाक्यांश से जुड़ी थी, जिसे कुछ कॉमेडियनों ने अपने शो में इस्तेमाल किया था और यह अधिकतर अश्लील संदर्भों में होता है.
इस वाक्यांश का प्रयोग महिला और विदेशी पर्यटकों के लिए अपमानजनक था. मिथिलेश ने तुरंत उस व्यक्ति को चेतावनी दी और कहा, “6,000 INR किसे बोल रहे हो? मुझे समझ नहीं आता क्या?” और फिर उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी रसियन है, तो तुम ऐसी बत्तमीजी करोगे?” इस दौरान मिथिलेश ने सुरक्षा गार्ड को बुलाया और यह स्पष्ट किया कि इस तरह के भद्दे कमेंट्स को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.