यूपी: ससुर को ठंडी चाय देने पर भड़क गई सास, बहू का कर दिया ऐसा हाल…

ठंडी चाय देने पर सास-ससुर ने बहू को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। घटना के बाद आरोपी सास-ससुर फरार हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बहू के साथ हैवानियत की दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सास-ससुर ने बहू को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। बहू की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने ससुर को ठंडी चाय दे दी। इस बात पर सास भड़क गई और बहू को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ससुर ने बचाने की जगह बहू के मुंह में मुक्का मार दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। उसके मुंह से खून बहने लगा। ये दृश्य देख सास-ससुर मौके से भाग निकले।

अर्जुन नगर निवासी अंजली यादव ने केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि वह अपनी सास विमला को कमरे में दोपहर की चाय देने गई थीं। सास ने चाय को ठंडी बताकर उनकी चप्पलों से पिटाई की। शोर सुनकर ससुर राजवीर भी कमरे में आ गए। दोनों ने मिलकर पीटा। ससुर ने उसके मुंह पर घूंसा मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आई तो सास-ससुर नहीं दिखे, जिसके बाद पीड़िता ने मायके वालों को सूचना दी।

सास-ससुर हुए फरार
बेटी के साथ ही मारपीट की सूचना पर उसके घरवाले पहुंच गए। बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। शाहगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सास-ससुर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

देवर पर पीटने का आरोप
वहीं दूसरी घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है। यहां एक गांव की विवाहिता ने देवर पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता के पिता ने केस दर्ज किया है। मटसेना नगला भाव सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी पुत्री से देवर बबलू ने छेड़छाड़ किया और कपड़े फाड़ दिए। साथ ही मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *