सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए 3.1 करोड़ टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया। कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) में रिकॉर्ड 11.5 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके बावजूद खरीद लक्ष्य कम है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, शुक्रवार को राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ बैठक में गेहूं, धान और मोटे अनाज जैसी रबी फसलों के लिए खरीद लक्ष्य तय किया गया। इसके तहत, सरकार रबी विपणन सत्र 2025-26 में 70 लाख टन चावल और 16 लाख टन मोटे अनाज खरीदेगी। सत्र 2024-25 में सरकारी गेहूं खरीद तीन से 3.2 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले 2.66 करोड़ टन तक पहुंच गई। हालांकि, यह 2023-24 में खरीदे गए 2.62 करोड़ टन से अधिक है।
गेहूं की एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय
रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल है। किसानों को एमएसपी मिले और कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतें पूरी हों, इसके लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) एवं राज्य एजेंसियां गेहूं की खरीदारी करती हैं।
राज्यों से गेहूं च चावल की खरीद को अधिकतम करने के लिए सक्रिय कदम उठाने को कहा गया है। मोटे अनाज की खरीद पर ध्यान देने को भी कहा गया है।