नई दिल्ली : एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मोस्ट वांटेड लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई और कुख्यात आतंकी अर्श डल्ला को भारत वापस लाने की कोशिशें जोर पकड़ रही हैं. दरअसल 10 लाख का वान्टेड गैंगस्टर अनमोल इस समय अमेरिका में छिपा हुआ है .
CBI ने उसे अमेरिका से भारत डिपोर्ट करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है . FBI से इन दोनों से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की गई हैं. अनमोल की मुंबई, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब पुलिस समेत एनआईए को भी तलाश है।
हालांकि ये कहना जल्दबाजी होगी कि अनमोल और अर्श डल्ला कब तक भारत आ जाएंगे लेकिन इतना जरूर है कि इस मामले में सीबीआई काफी गंभीरता से काम कर रही है। अगर मामले में कोई तकनीकी और कानूनी अड़चन नहीं आई तो अनमोल बिश्नोई को वापस लाने में अधिक दिन नहीं लगेंगे।