वरुण धवन ने झांसी में शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माताओं ने पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है।

वरुण धवन ने आखिरकार अपनी आगामी देशभक्ति एक्शन फिल्म बॉर्डर 2 के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग का पहला चरण उत्तर प्रदेश के झांसी में हो रहा है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिलहाल वे लोग शूटिंग में शामिल नहीं हुए हैं।

सेट पर पहुंचे वरुण धवन
झांसी के सैन्य छावनी क्षेत्र में स्थापित बॉर्डर 2 का उद्देश्य अपनी मनोरंजक कहानी, एक्शन सीन्स के साथ सच्ची घटनाओं को पर्दे पर दिखाना है। इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने बॉर्डर 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वरुण निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चानना और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। अभिनेता को ग्रे टी-शर्ट और नीली जींस पहने देखा जा सकता है। उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक लेदर जैकेट के साथ पहना और मूंछों वाला लुक दिया। उन्होंने कुमार और दत्ता के साथ फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़ा।

निर्माताओं का पोस्ट
निर्माताओं ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक्शन, धैर्य और देशभक्ति! अभिनेता वरुण धवन ने निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चानना और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ झांसी के सुंदर छावनी क्षेत्रों में बॉर्डर 2 यात्रा शुरू की। 23 जनवरी, 2026- एक अविस्मरणीय गाथा के लिए तैयार हो जाइए।’

वरुण धवन ने जताई थी खुशी
हालांकि, सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी आने वाले महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इससे पहले अगस्त 2024 में, वरुण ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘जेपी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में एक भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी शानदार बनाता है। मैं भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बनाने का वादा करते हुए एक वीर जवान की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए उत्साहित हूं। मैं आपकी शुभकामनाओं का इंतजार कर रहा हूं। जय हिंद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *