दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव में जुट गयी है . आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मदवारो की घोषणा कर दी है आज से नामांकन की शुरुआत भी हो गयी है .
अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दफ्तर का उद्घाटन कर रहे है. तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन राज्यसभा संसद संजय सिंह ने किया .
इस मोके पर पंजाब से विधायक जगदीप कम्बोज गोल्डी मौजूद रहे . राज्यसभा संसद संजय सिंह ने कहा की तिलक नगर की जनता एक बार भी आम आदमी पार्टी पर विश्वास करेगी.