लखनऊ पुलिस का इतिहास कई रोमांचक किस्सों और जांबाजी से भरा हुआ है। यहां के अनेक पुलिस ऑफिसर अपने काम से सुर्खियों में रहे और नागरिकों का विश्वास जीता। इनमें Ex. DSP सुरेंद्र सिंह लौर की अलग पहचान है। उन्होंने किसी बदमाश का एनकाउंटर तो दूर पिटाई तक नहीं की। ईमानदारी से बड़े-बड़े अपराधियों के हौसले पस्त कर डाले। सेवानिवृत्ति का अरसा गुजर जाने के बाद भी पुलिस के आला अफसर उनके किस्से भुला नहीं पाए हैं. सुनिए न्यूज़पथ के एडिटर-इन-चीफ दिग्विजय सिंह से सुरेंद्र सिंह लौर जी की ये खास बातचीत..