सीएम मान ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक!

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक चंडीगढ़ में आज दोपहर 12.30 बजे होगी। इस बैठक के दौरान सभी जिलों के SSP और आयुक्त उपस्थित रहेंगे। पता चला है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री रिश्वतखोरों पर कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने उन गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी पूरी कर ली है जिन्हें दूसरे राज्यों की पुलिस ने रिमांड पर लिया मगर वे पंजाब वापस नहीं लौटे हैं। पंजाब पुलिस ने ऐसे करीब 46 आरोपियों की सूची तैयार की है और जल्द ही उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

सूत्रों की मानें तो इन गैंगस्टरों में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, दविंदर बंबीहा, लक्की पटियाल, हरविंदर रिंदा, लखवीर लंडा, जग्गू भगवानपुरिया और हैरी चट्ठा गैंग से जुड़े हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी आरोपी हत्या, जबरन वसूली जैसे मामलों में संलिप्त हैं।

ये आरोपी दूसरे राज्यों की जेलों से ही अपना सिंडीकेट चला रहे हैं। इसके लिए सभी राज्यों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इन राज्यों की अदालतों में भेजने के लिए डोजियर तैयार किए जा रहे हैं। ज्यादातर गैंगस्टर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं। ये आतंकियों के मददगार भी बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *