अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी वार्षिक उत्सव 11 जनवरी से एक दिन पूर्व सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए हनुमत जन्मभूमि किष्किंधा से रथ के साथ स्वामी गोविंदानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर के सामने रथ के साथ गदा का पूजन राम मंदिर मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास से कराया।
यह रथ और गदा कुंभ मेले में दो माह प्रयागराज में रहेगा। रथ के साथ चल रहे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से आज राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य सभी को मिल रहा है। धर्म के प्रचार के लिए हनुमान जी आज अयोध्या से निकल रहा है। प्रधान पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने गदा का पूजन किया है।
धर्म साम्राज्य की स्थापना के लिए यह गदा कुंभ मेले के बाद संपूर्ण भारत देश में भ्रमण करेगा। वहीं प्रधान पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि सनातन विरोधी और धर्म विरोधियों के खिलाफ उनका यह गदा देश में भ्रमण करेगा। रथ का पूजन प्राण प्रतिष्ठा के समय पहले किया जा चुका है। अब गदा का पूजन किया जा रहा है। रथ का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापना है।