Delhi में ठंड का सितम जारी है . मौसम विभाग के अनुसार अभी राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं है. ठंड से राहत के लिए government की ओर से क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं इसका मुआयना करने जब NewsPathh की टीम ग्राउंड पर उतरी तो दिल्ली वालों ने बताया कि सरकार की ओर से न तो चौराहों पर हीटर लगवाए गए और न ही अलाव का कोई प्रबंध किया गया है. सवाल यही है कि ठिठुरती दिल्ली के इस हाल का जिम्मेदार कौन है ? बड़े – बड़े चुनावी वादे करने वाले अब कहां हैं ?