राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड के मामले में विनेश फोगाट द्वारा बयान दिए जाने पर कहा कि विनेश फोगाट महिलाओं के लिए एक एग्जांपल हैं, इसलिए वह अपनी इमेज खराब न करें।
विनेश फोगाट अब विधायक बन गई हैं, इसलिए उन्हें महिलाओं के साथ और ज्यादा जुड़ना चाहिए। अगर वह महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती तो कम से कम पॉजिटिव सोच रखें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लेटेंट शो दोबरा शुरू किए जाने के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि किसी भी शो में कंटेंट ठीक होना चाहिए।
गलत कंटेंट से रुपए तो कमाए जा सकते हैं लेकिन भविष्य में अपने ही बच्चों को इससे नुकसान उठाना पड़ेगा। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध नहीं बढ़ा है बल्कि महिलाओं में जागरूकता आई है। जितने भी केस आ रहे हैं, इनमें ज्यादातर 10 साल पुराने केस हैं।
आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप मामले में पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के सवाल पर भी रेणु भाटिया ने कहा कि वह इस मामले में संतुष्ट नहीं हैं। अभी उनके पास कोई पत्र भी नहीं आया है, जिसमें उन्हें क्लिन चिट दी है।
रेणु भाटिया ने कहा कि लीव इन रिलेशनशिप की वजह से एक भी परिवार आज तक आबाद नहीं हुआ है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में 12 हजार से ज्यादा केस स्टडी किए हैं, जिनमें 60 प्रतिशत केस लिव इन की वजह से ही हैं।
खापों द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र कम करने के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि इस विषय पर खापों को दोबारा विचार करना चाहिए। रेणु भाटिया ने महिला थाना का भी निरीक्षण किया। यहां महिला पुलिस कर्मियों को कहा कि एक दूसरे पुलिस कर्मी से ज्यादा अच्छा कार्य करने के लिए कंपीटिशन बनाएं।