नई दिल्ली: ट्रेन से सीधे कश्मीर तक पहुंचने का सपना बहुत जल्द हकीकत में तब्दील होने वाला है. दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज पर ट्रेनों का ट्रायल रन किया जा रहा है. कटरा बनिहाल रेलखंड पर बीते शनिवार को पहली बार ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हुआ.
दिल्ली से कश्मीर तक ट्रेन से जाने का रास्ता लगभग तैयार हो चुका है. बर्फीले पहाड़ों के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर पहली बार ट्रेन दौड़ी. इस पुल को बनाने में करीब 1400 करोड़ रुपये लगे हैं .
यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा. इसकी उम्र 120 साल होगी. स्ट्रक्चरल स्टील से बना ये ब्रिज माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम है .इतिहास में पहली बार कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा.
दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेल ब्रिज कश्मीर को शेष भारत से जोड़ेगा. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत बना यह ब्रिज इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है.