899 रुपये में लॉन्च हुए 30 घंटे चलने वाले ईयरबड्स

ईयरबड्स AI एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) तकनीक से लैस हैं जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को फिल्टर करके क्लियर और कम्युनिकेशन को आसान बनाता है। S9 अल्ट्रा ईयरबड्स में स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक में उपलब्ध एक अलग डुअल-टोन डिजाइन है। इन्हें कंपनी बहुत कम दाम में लेकर आई है। S9 अल्ट्रा IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग का दावा करता है

itel ने भारत में अपने ऑडियो-लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी कम कीमत में S9 Ultra ईयरबड्स लेकर आई है। इसमें परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी का खास ख्याल रखा गया है। इसमें डुअल टोन डिजाइन मिलता है। इनमें इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एआई एनवॉयरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) की सुविधा भी मिलती है।

सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैकअप

लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 400 mAh की बैटरी दी गई है। जिसे सिंगल चार्जिंग में 30 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स AI एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) तकनीक से लैस हैं, जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को फिल्टर करके क्लियर और कम्युनिकेशन को आसान बनाता है।

S9 अल्ट्रा ईयरबड्स में स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक में उपलब्ध एक अलग डुअल-टोन डिजाइन है। S9 अल्ट्रा ईयरबड्स केवल 899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।

वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग
S9 अल्ट्रा IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग का दावा करता है, जो पसीने और छींटों से बचाता है। यह ब्लूटूथ 5.3 तकनीक के साथ आए हैं। 10 मिमी ड्राइवर भी इनमें हैं। इन पर कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है।

itel S9 Ultra Earbuds के स्पेक्स
AI ENC सपोर्ट
28 mAh: Buds
400 mAh: Case
ब्लूटूथ V5.3
IPX5 रेटिंग
वॉइस एक्टिवेशन
टच कंट्रोल

नया फोन भी हुआ लॉन्च
लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन में 6.56 HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डायनामिक बार प्रदान करता है। यह शानदार स्टाइलिश पैकेजिंग के साथ उपलब्ध है। फोन में रियर पैनल पर 8MP का एआई कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 5MP का सेंसर मिलता है। इसमें कैमरा फीचर्स के तौर पर पोर्ट्रेट मोड, HDR मोड, वाइड मोड, प्रो मोड, शॉर्ट वीडियो, स्लो मोशन और AR शॉर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में पावर सपोर्ट देने के लिए 5000 mAh के बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *