ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, पुराने लोहे के पुल पर दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

दिल्ली: सूचना मिलते ही गांधी नगर, शास्त्री पार्क और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्याकांड का एरिया एक-दूसरे का बताकर तीनों थानों की पुलिस एक दूसरे से उलझती रही। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद गांधी नगर में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

गांधी नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम पुराने लोहे के पुल पर एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इस्लाम (25) के रूप में हुई है। करीब दो घंटे तक उसका शव ऑटो में पड़ा रहा। रात के समय पीसीआर कॉल कर हत्या की खबर पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही गांधी नगर, शास्त्री पार्क और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्याकांड का एरिया एक-दूसरे का बताकर तीनों थानों की पुलिस एक दूसरे से उलझती रही। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद गांधी नगर में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

इस्लाम के पास से उसका मोबाइल गायब है। पुलिस को उसकी जेब से 900 रुपये मिले हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि इस्लाम की हत्या आपसी रंजिश के तहत की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल कर रही है।

बीच पुल पर खड़ा था ऑटो पुलिस के मुताबिक इस्लाम अपने परिवार के साथ जनता कालोनी, वेलकम में रहता था। इसके परिवार में पिता मोहम्मद आसिफ, मां, भाई व बहन हैं। इस्लाम किराए पर ऑटो लेकर चलाता था। रविवार शाम के समय वह ऑटो लेकर पुरानी दिल्ली की ओर जा रहा था। इस बीच किसी ने रास्ते में उसकी हत्या कर दी। उसके गले और कंधे पर चाकू के घाव थे। इस्लाम का ऑटो बीच पुल पर खड़ा था। इस बीच वाहन वहां से गुजरते रहे। किसी ने वारदात की जानकारी पुलिस को नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *