प्रेम प्रसंग में छात्र की हुई थी हत्या, भाभी-देवर समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर: छात्र की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी भाभी-देवर समेत तीन को गिरफ्तार किया है।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोहिणी श्यामगढ़ में छात्र विकास की हत्या में पुलिस ने रविवार शाम खुलासा किया। प्रेम प्रसंग को लेकर छात्र की हत्या की गई थी। पुलिस देवर भाभी समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगीं थी।

रविवार को रोहिणी तिराहा के पास नीरज देवी, उसके देवर सर्वेश कुमार को पकड़ा गया। वहीं शिवम उर्फ कल्लू निवासी ग्राम श्यामगढ़ मजरा रोहिणी को थाना सदगुरु स्कूल के समाने गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सर्वेश ने बताया गया कि उसका भाभी नीरज देवी से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है।

भाभी नीरज देवी का गांव के विकास (20) पुत्र रामविलास से भी प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी उसे हुई तो उसने चचेरे भाई शिवम उर्फ कल्लू व भाभी के साथ मिलकर विकास को मारने का प्लान बनाया। गुरुवार शाम नीरज देवी को कहकर विकास को खेतों पर बुला लिया। विकास के खेत पर आने के बाद उसने भाभी से मिलने व उससे बातचीत करने को मना किया लेकिन वह नहीं माना। इसपर उसकी विकास से हाथापाई होने लगी।

इसके बाद लोहे के बांके से उसके कान के नीचे गर्दन पर वार कर दिया। शिवम उर्फ कल्लू ने विकास को पीछे से पकड़ लिया और उसने विकास पर बांके से तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद तीनों शव को बंबा पटरी पर छोड़ कर भाग गए। एसपी ने बताया कि आरोपी सर्वेश की निशादेही पर बांका बरामद किया गया है। बता दें कि 23 जनवरी की शाम विकास का शव खून से लथपथ गांव के बाहर बंबा की पटरी किनारे मिला था। शरीर पर 16 वार के निशान मिले थे। पिता रामविलास राजपूत ने बेटे की हत्या पर गांव के संजीव कुमार, उसकी पत्नी नीरज, बब्बू, सर्वेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *