चार फरवरी को होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी से होने जा रही है। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो परीक्षार्थी 4 फरवरी 2025 को परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

25 फरवरी तक होगी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा के शहर की जानकारी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

उदाहरण के लिए, यदि किसी उम्मीदवार का परीक्षा दिनांक 10 फरवरी है, तो उसकी परीक्षा सिटी 1 फरवरी को और एडमिट कार्ड 6 फरवरी को जारी होंगे। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल (GD), राइफलमैन (GD) और सिपाही के 39,481 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसएससी जीडी भर्ती में चयन प्रक्रिया
शुरुआत में, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) में बैठने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। PET और PST में पास होने के बाद, उम्मीदवारों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार होगी, जबकि PET और PST केवल क्वालीफाइंग होंगे।

SSC GD Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं।
फिर अपने क्षेत्र की आधिकारिक रीजनल एसएससी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
अब, अपने रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *