कृषि मंडीकरण नीति विधानसभा में रद्द, 10 जिलों में खुलेंगे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

पंजाब: पहले से ही कृषि मंडीकरण नीति के खिलाफ प्रस्ताव पास करने का सरकार पर दबाव था। किसान जत्थेबंदियों की तरफ से बार-बार इस ड्राफ्ट को विधानसभा में लाकर रद्द करने की मांग की जा रही थी। विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बना रखा था, जिसे सरकार हर हाल में खत्म करना चाहती है।

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन खेतीबाड़ी मंडीकरण नीति को रद्द कर दिया गया।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने जानकारी दी कि पंजाब के 10 जिलों में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर खोले जाएंगे। विधानसभा में लावारिस कुत्तों के बढ़ रहे आंतक का मामला उठने के बाद उन्होंने यह जानकारी दी। विधायकों ने मामला उठाया था कि पिछले कुछ महीनों से डाॅग बाइट के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण संगरूर में तीन बच्चों की मौत भी हो गई है।

प्रश्न काल के दौरान मंत्री तरुणप्रीत ने बताया कि पंजाब में ब्लॉक व पंचायत समिति में एक सीट पर 10 व 15 साल से बैठे मुलाजिमों का तबादला किया जाएगा। वहीं स्पीकर ने कहा कि सरपंचों का मान सम्मान पंचायतों में बहाल किया जाना चाहिए।

विधानसभा में उस समय हंगामा हो गया जब नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने बिजली विभाग द्वारा होशियारपुर के एक एसई से दिल्ली चुनाव के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया। इस पर बिजली मंत्री और बाजवा के बीच टकराव हो गया।

बाजवा ने कहा कि पूर्व विजिलेंस ऑफिसर ने 48 अधिकारियों की सूची पकड़ाई थी जो भ्रष्टाचारी थे। उन्होंने ये चिट्ठी चीफ सेक्रेटरी को लिखी थी, उसके बाद उनको पद से हटा दिया गया।

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने अवैध कालोनियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध कालोनियों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए एक तरफ प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ रेरा से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिलता है। रेरा से जल्दी सर्टिफिकेट मिल सके, इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है, ताकि अवैध कालोनियों पर रोक लगाई जा सके।

मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन सरकार में तरनतारन में 130 लोगों की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो गई थी, इसमें सरकार के कई मंत्री विधायक और सीएम के करीबी थे। अब इस पर ईडी के पूर्व डायरेक्टर निरंजन सिंह ने कहा कि उनके सीनियर ऑफिसर ने इस मामले में कार्रवाई नहीं करने दी।

वहीं वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की फोटो हटा दी है। जिसका निंदा प्रस्ताव विधानसभा में पास करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने भी इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा भी की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *