27 फरवरी को उमरिया आएंगे राज्यपाल मंगूभाई पटेल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 27 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर उमरिया आएंगे। वे प्रातः 11:35 बजे हेलीकॉप्टर से दादर सिहुडी, जिला कटनी से प्रस्थान कर 11:40 बजे भरौला हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा दोपहर 12:05 बजे ग्राम लोढ़ा के लिए रवाना होंगे।

ग्राम लोढ़ा में दोपहर 12:20 बजे राज्यपाल पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और सिकल सेल हेल्थ कैंप का निरीक्षण करेंगे। वे लाभार्थियों के साथ भोजन भी करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 2:30 बजे भरौला हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और 2:50 बजे डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
राज्यपाल के दौरे को लेकर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कार्यालय लोढ़ा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया।

बैठक में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीओपी नागेंद्र सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर अंबिकेश प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा प्रबंध
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपखंड मजिस्ट्रेट बांधवगढ़ रीता डेहरिया संपूर्ण कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगी।

तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल को ग्राम लोढ़ा में लाभार्थियों से संवाद स्थल की जिम्मेदारी दी गई है।नायब तहसीलदार कौशल सिंह को आदिवासी कला केंद्र लोकार्पण स्थल की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने बैच के साथ नियुक्त स्थलों पर मौजूद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *