‘यह बिल्कुल बेशर्मी है’, Anupamaa का ये सीन देख भड़क उठे यूजर्स

रूपाली गांगुली पिछले पांच साल से सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल कर रही हैं। सीरियल की कहानी उनके किरदार के आस-पास घूमती है। कई बार शो को दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। अब एक ताजा वीडियो सामने आया जिसमें प्रेम और माही की एक ऐसा सीन  फिल्माया है जो दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

प्रेम और माही के सीन पर बवाल  

क्लिप में, प्रेम गलती से काव्या की बेटी और वनराज की सौतेली बेटी माही (स्प्रेहा चटर्जी) को यह सोचकर गले लगा लेता है कि वह उसकी मंगेतर राही है। प्रेम के साथ ऐसी गलती इसलिए हो जाती है क्योंकि माही ने चालाकी ले राही के साथ अपनी लहंगा बदल लिया था। इस फेरबदल से बेखबर, प्रेम उसे पीछे से गले लगाता है, जबकि माही ने ये सब जानबूझकर किया होता है। जैसे ही प्रेम मुड़ता है, माही तेजी दिखाते हुए अपना चेहरा टावल से छिपा लेता है और देखते ही देखते दोनों बिस्तर पर गिर जाते हैं।

अनुपमा को याद आया अतीत

इसी सीन के दौरान अनुपमा वहां आ जाती है। शुरू में तो उसे लगता है कि बिस्तर पर राही और प्रेम हैं मगर फिर वो देखती है कि वो राही नहीं माही है। यह सीन उसे तुरंत उसके दर्दनाक अतीत की याद दिला देता है जब उसने अपने पूर्व पति वनराज को काव्या के साथ पकड़ा था। इस मिक्स-अप से अनजान, प्रेम माही की और करीब पहुंचता है और इस दौरान उसकी आंखें बंद होती है। फिर अचानक अनुपमा के मुंह से माही का नाम निकलता है। यह सुनकर, प्रेम की आंखें खुल जाती है और वो अपने सामने माही को देखकर हैरान रह जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो के जारी होने के बाद, नेटिजन्स इस सीन पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस क्लिप को “अश्लील” बताते हुए शो की आलोचना की है। सीरियल को लेकर लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘हे भगवान…कृपया, अनुपमा लेखक, ऐसे सीन की स्क्रिप्ट में डालने पहले सोचा करें।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यह बिल्कुल बेशर्मी है! शादी के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने के बजाय, वे उसके पिछले ट्रॉमा का फायदा उठा रहे हैं।’

नए ट्रैक को लेकर भी हुए ट्रोल

इसके अलावा कई लोगों को सीरियल में अनुपमा की बेटी को शादी में दुल्हन का जो जोड़ा पहनाया गया है, वह भी खास पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल ये लहंगा कुछ साल पहले अनुपमा बनीं रुपाली गांगुली ने भी दुल्हन के तौर पर पहना था। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हर मास्टरपीस का चीप वर्जन होता है। दर्शकों को राही का दुल्हन का गेटअप बिल्कुल भी नहीं भा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *