Neha Kakkar के आंसू देखकर खौल उठा भाई टोनी कक्कड़ का खून

सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। कभी उन्हें अपने गानों के लिए, तो कभी रोने के लिए अक्सर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती हैं। इस बार भी नेहा कक्कड़ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया में चल रहे एक कॉन्सर्ट के बीच सिंगर को तुरंत इंडिया लौटने की सलाह दी गई। लोग इस कदर नेहा कक्कड़ पर गुस्सा हुए कि उनके आंसू बह निकले।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और बहन को हजारों की भीड़ के बीच इस कदर फूट-फूटकर रोते देखने के बाद उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके। टोनी कक्कड़ ने हाल ही में नेहा कक्कड़ की मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट लतीफी का पूरा ठीकरा किसी और पर फोड़ दिया है। सिंगर ने क्या कहा, चलिए जानते हैं:

नेहा के लेट होने का टोनी ने बताया इन्हें जिम्मेदार
बहन नेहा कक्कड़ को सपोर्ट करते हुए सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने बिना किसी का नाम मेंशन किए हुए लिखा,

“सोचिए, मैं आपको अपने शहर में किसी इवेंट के लिए इनवाइट कर रहा हूं और आपकी कार से लेकर होटल, एयरपोर्ट पिकअप, टिकट और सभी की जिम्मेदारी ले रहा हूं। अब सोचो आप वहां पहुंचों और आपकी कोई भी बुकिंग नहीं हुई हो। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं हैं, ना ही कोई होटल बुक है, कोई टिकट नहीं। ऐसी सिचुएशन में आप क्या करोगे? इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद टोनी कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, “एक सवाल है..किसी के लिए नहीं, बस सवाल है हाइपोथैटिकल”। टोनी कक्कड़ का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट किया और लिखा, “आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?”।

क्या है नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट से जुड़ा ये मामला?
जिन्हें इस मामले के जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ समय पहले मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में एक कॉन्सर्ट किया था। जहां वह स्टेज पर तीन घंटा लेट पहुंचीं। जैसे ही वह स्टेज पर आईं तो कॉन्सर्ट में मौजूद जनता उन पर बरस पड़ी। लोगों ने भीड़ में चिल्लाना शुरू कर दिया कि ‘ये ऑस्ट्रेलिया है, इंडिया नहीं, वापस जाओ’। आराम करो तुम जाकर होटल में..।

लोगों में इस कदर बढ़ता गुस्सा देखकर नेहा कक्कड़ ने लेट आने की वजह से उनसे माफी मांगी, लेकिन जनता शांत नहीं हुई। वह उन पर लगातार गुस्सा करते दिखे, जिसकी वजह से नेहा कक्कड़ काफी टूट गईं और मंच पर ही रोने लग गईं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें निशाना बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *