चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ का निकला दम, डबल डिजिट कमाना भी हुआ मुश्किल

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अगर सलमान खान की अन्य फिल्मों के नंबर देखें जाएं तो ये रिकॉर्ड कम है।

लगातार गिर रहा फिल्म का कलेक्शन
भाईजान का कहना है कि वो 100 करोड़ के कलेक्शन के बारे में सोचते ही नहीं हैं। अब बात सीधे 200 करोड़ की होती है। हालांकि ऐसा होता नजर आ नहीं रहा है। फिल्म ने शुरुआत तो ठीक ठाक की थी लेकिन अब इसकी नैय्या डोलती नजर आ रही है। ऐसे में फिल्म के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ जुटा पाना भी मुश्किल लग रहा है।

कितना रहा चौथे दिन का कलेक्शन?
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की ओपनिंग ली थी। हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मेकर्स की ओर से शेयर किए गए आंकड़े के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 33.36 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक सिकंदर ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि चौथे हफ्ते इसके हालात और भी खस्ता नजर आए। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 6.52 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 81.02 करोड़ रुपये हो गया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म का कमाल
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी सिकंदर कमाल कर रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुरुआत 46 करोड़ के साथ हुई थी। ये देखकर ऐसा लग रहा था कि कलेक्शन ज्यादा खास नहीं हो पाएगा लेकिन सोमवार के कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया। ईद के मौके पर रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म ने तकरीबन 59 करोड़ के आसपास कमाई की। तीसरे दिन ये 36 करोड़ पर खत्म हुआ। इस हिसाब से सिकंदर का टोटल कलेक्शन 141.15 करोड़ रुपये हो गया है।

फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म का सीधा मुकाबला मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान (L2 Empuraan) से है। सिकंदर में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *