सीएम रेखा ने लॉन्च किया हीट एक्शन प्लान 2025, तीन-चार हजार वाटर कूलर और प्याऊ की सुविधा

दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया। इस बार का एक्शन प्लान तकनीकी सहयोगियों, शैक्षणिक संस्थानों, एनजीओ, शासन, प्रशासन और जनभागीदारी का समावेश है। हीट वेब से दिल्ली के हर व्यक्ति को सुरक्षित रखना लक्ष्य है। खासकर बाहर काम करने वाले लोगों और कामगारों को सुरक्षित रखने पर फोकस है। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता के अलावा कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, पंकज सिंह, एनडीएमए अध्यक्ष, दिल्ली सरकार के सचिव, सभी 11 जिलों के डीएम मौजूद रहे।

सीएम रेखा गुप्ता ने सिविल सर्विस डे की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘शासन-प्रशासन के सहयोग से विकसित दिल्ली, विकसित भारत के लिए काम कर सकते हैं। दिल्ली ऐसी है कि कोई मौसम आता है तो परेशानी भी आती है। बारिश में जलभराव, ठंड में प्रदूषण, दिल्ली का तापमान 52.9 तक गया है। इसलिए दिल्ली की तैयारियां उसी स्तर की होनी चाहिए। हीट वेब से बचाव के एक बहुत बड़ा प्लान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिया है। हमने कैबिनेट से इसपर चर्चा की है। हमारा जो पुराना कल्चर रहा है, उसपर काम करने की जरूरत है। छबील लगाना, प्याऊ लगाना, शरबत बांटना चालू करना होगा। इसीलिए सरकार सभी सरकारी बिल्डिंग में 3000 वाटर कूलर लगाने जा रही है।’

हीट वेब वार्ड बनाए जाएंगे
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘इसमें सरकार, सीएसआर, एनजीओ मिलकर काम करेंगे। जगह-जगह पर कूलिंग शेल्टर, फुटपाथ पर शेड्स, बस स्टॉप पर शेड्स, आईएसबीटी पर, सरकारी बिल्डिंग में कूल रूफ करेंगे। लोगों को भी अपने घरों में ग्रीन रूफिंग करनी चाहिए, जहां भी जगह मिले पौधे लगाने की कोशिश करनी है। दिल्ली सरकार मौसम विभाग हीट वेब एलर्ट जारी करेंगे, बड़े अस्पतालों में हीट वेब वार्ड बनाए जाएंगे। झुग्गी बस्ती में ठंडी छांव बनाई जाएगी, कम आय के लोगों को बचाने के लिए सर्वाधिक काम किया जाएगा। इसलिए केंद्र से दिल्ली सरकार को मिले 1800 आपदा मित्र लगाए जाएंगे। बस अड्डे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर, मिनरल वाटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। हमारे लिए हर जान कीमती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मिलकर काम करेंगे।

तीन-चार हजार प्याऊ लगाएंगे
‘दिल्ली हीट एक्शन प्लान की किताब बहुत मोटी बनी है, लेकिन मैं चाहता हूं कि शब्दों से ज्यादा जमीन पर काम नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पानी पर्याप्त मिलता है, लेकिन पानी में लीकेज है, पानी की चोरियां हो रही हैं, इसीलिए जीपीएस टैंकर सेवा शुरू किया है, सभी टैंकर में सेंसर जल्द लग जाएंगे। दिल्ली में प्याऊ घट गए हैं, इंसान के साथ पशु, पक्षियों को भी पानी मिलना चाहिए। हमें इसका भी ध्यान रखना है। पीडब्ल्यूडी रोड पर वाटर एटीएम लगाएंगे, बस स्टैंडों, दिल्ली सरकार की सभी भवन, सभी स्कूल पर पानी का प्याऊ लगा रहे हैं। तीन-चार हजार ऐसे प्याऊ लगाएंगे, करीब पांच लाख लोग पानी पी पाएंगे। दिल्ली सरकार गायों के लिए 5000 क्षमता की गोशाला दिल्ली सरकार बना रही है। गायों के लिए एनडीएमए को काम करना चाहिए, तभी गायें बचेंगी और तभी हमको शुद्ध दूध, दही, बटर मिल्क, पनीर मिलेगा।’ – प्रवेश साहिब सिंह, जल, पीडब्ल्यूडी मंत्री, दिल्ली सरकार

यमुना को गंदी नहीं करना वरना यमराज नाराज हो जाएंगे
प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, ‘यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी है। हमें लोगों को समझाना चाहिए कि यमुना को गंदा करेंगे तो यमराज जी नाराज हो जाएंगे। यमुना मैया यमराज जी की बहन हैं।’

हीट एक्शन प्लान जनहित में उठाया गया कदम है
‘सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लागू किया जा रहा दिल्ली हीट एक्शन प्लान जनहित में उठाया गया कदम है। दिल्ली के सभी अस्पतालों को हीट वेब से सुरक्षित रखने के लिए तैयार रहने, अतिरिक्त बेड लगाने, समुचित दवाइयों को स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। कैट एंबुलेंस हमेशा तैनात रहेंगी, 277 कैट एंबुलेंस तैयार हैं। आपदा स्थिति में 102 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।’ – पंकज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार

23 राज्यों के हीट एक्शन प्लान तैयार
11 जिलों के लिए हीट एक्शन प्लान जीवन रक्षा की पहल है, ये शासन-प्रशासन और जन भागीदारी का समावेश है। 23 राज्यों के हीट एक्शन प्लान तैयार हैं। दिल्ली का हीट एक्शन प्लान अनुकरणीय मॉडल है, इसमें 30 नॉलेज पार्टनर, सिविल डिफेंस, वालंटियर, सामुदायिक सहयोग शामिल है। दिल्ली सरकार आज से ही जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। सबको सचेत ऐप डाउनलोड कर लें। एनडीएमए इसपर आपदा से पहले की सतर्कता और चेतावनी उसपर जारी करता रहता है। आईएमडी हीट वेब की जानकारी देता रहेगा। दिल्ली का प्रयास अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बनेगा। – राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण)

प्लान अगले चार महीने तक दिल्ली में लागू होगा
दिल्ली का हीट एक्शन प्लान अगले चार महीने तक दिल्ली में लागू होगा। इसमें तकनीकी सहयोगियों और जनभागीदारी के साथ दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, स्वस्थ रखने की कोशिश की जाएगी। – धर्मेंद्र कुमार, मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *