परिवार के साथ जयपुर पहुंचे जेडी वेंस, अंबर किले में हुआ भव्य स्वागत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। जेडी वेंस आज अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ जयपुर घूम रहे हैं। जेडी वेंस बीती रात रामबाग पैलेस में रुके थे। वहीं आज सुबह वो परिवार के साथ जयपुर के अंबर फोर्ट पहुंचे।

जयपुर के अंबर फोर्ट में जेडी वेंस के परिवार का भव्य स्वागत हुआ। राजस्थान के पारंपरिक डांस के साथ जेडी वेंस का वेलकम किया गया। जेडी वेंस के स्वागत में हाथियों को काफी खूबसूरती से सजाया गया था। अंबर किले में जेडी वेंस और उनके परिवार ने कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस का लुत्फ उठाया।

दिल्ली में की शॉपिंग
बीते दिन जेडी वेंस ने नई दिल्ली में स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री इम्पोरियम का दौरा किया था। इस दौरान शोरूम की जनरल मैनेजर मीना सोमानी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि वेंस परिवार को यह जगह काफी पसंद आई। उन्होंने पॉटरी समेत ढेर सारी चीजें खरीदीं।

अक्षरधाम मंदिर के दर्शन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके दोनों बेटों ने कुर्ता पजामा और बेटी ने अनारकली सूट पहना था। मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि वेंस परिवार 55 मिनट तक मंदिर में रुका था। उन्होंने मंदिर की सुंदरता और वास्तुकला की खूब सराहना की।

पीएम मोदी से मुलाकात
सोमवार को जेडी वेंस का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया था। वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया। दौरे के पहले दिन ही जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जेडी वेंस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि इस मुलाकात से भारत-अमेरिका की दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत होगी।

ताज का करेंगे दीदार
बता दें कि बुधवार को जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ आगरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वो दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का भी दीदार करेंगे। इसी के साथ उनका भारत दौरा समाप्त हो जाएगा। गुरुवार यानी 24 अप्रैल की सुबह 6:40 बजे जेडी वेंस अमेरिका का रुख करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *