विदेशी करेंसी के नोटों से सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में दिए दिव्य दर्शन

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रथमा तिथि सोमवार पर बाबा महाकाल का विदेशी करेंसी से विशेष शृंगार किया गया। इस दौरान भस्म आरती के लिए सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत को अर्पित कर किया।

इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरिओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष की माला धारण करवाई गई। वैशाख के शृंगार की विशेष बात यह रही कि आज बाबा महाकाल को विदेशी करेंसी के नोट से सजाया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे।

राज्यपाल मिजोरम वीके सिंह ने किए महाकाल दर्शन
पूर्व आर्मी चीफ एवं केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री एवं वर्तमान में राज्यपाल मिजोरम वीके सिंह ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन-पूजन किये। पूजन आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी द्वारा सिंह का स्वागत व सत्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *