AAP सरकार पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, दिल्ली चुनाव के बीच ईमानदारी पर जताया संदेह

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार की उस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जिसमें उसने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सीएजी रिपोर्ट पेश करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट विभिन्न भाजपा विधायकों की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उन्होंने रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इस मामले में आगे की सुनवाई लंच के बाद होगी।

दिल्ली चुनाव के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि आपकी ईमानदारी पर संदेह है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सीएजी रिपोर्ट रखने में अपने कदम पीछे खींचना दुर्भाग्यपूर्ण है। अदालत रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने की मांग को लेकर विभिन्न भाजपा विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है। इस मामले में आगे की सुनवाई लंच के बाद होगी।

बता दें कि दिल्ली चुनाव की तारीखों का भी एलान हो चुका है। दिल्ली में अगले महीने पांच फरवरी को मतदान होना है, जबकि आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव का परिणाम आएगा।

वहीं, ऐसे में चुनाव से पहले हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए ठीक नहीं है। इससे आप की छवि पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *