राजधानी दिल्ली का एम्स हॉस्पिटल पूरे भारत में फेमस है. देश के अलग-अलग कोने से लोग आकर यहां पर अपना इलाज करवाते हैं. लेकिन हालात ऐसे हैं कि लोगों को इलाज के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी सड़कों पर सोना पड़ता है. बाहर लेटे मरीजों के परिजन बताते हैं कि सरकार बड़े लोगों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराती है लेकिन हम जैसे आम लोग जिन्हें मदद की ज्यादा जरूरत है उनकी अनदेखी की जाती है.
आम आदमी को आए दिन तरह – तरह की दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है . दिल्ली की इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में मात्र एक कंबल के सहारे लेटे लोगों की बातें सुनकर आपका दिल भर आएगा.