Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी पर लगाया ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं के घेरे में हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया, जिसने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की थी।

Gautam Gambhir ने Sarfaraz Khan पर लगाया ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप- रिपोर्ट

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है, जिसमें टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चलने की बात कही गई।

इन सभी बातों को हवा तब लगी जब सिडनी टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर नजर आए, लेकिन कप्तान रोहित उनके साथ नहीं दिखे।

वहीं, जब गंभीर से ये पूछा गया कि रोहित कल खेलेंगे, तो उन्होंने कहा कि हम टॉस के समय प्लेइंग-11 का फैसला करेंगे। फिर रोहित को जब प्लेइंग-11 में नहीं जगह मिली तो इसके बाद ये खबरें तेज हो गई कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब है। इस पर जब गंभीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोच और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम तक ही बातें सीमित रहनी चाहिए। वे रिपोर्ट थी, सच्चाई नहीं।

गंभीर की इस बात के बाद ये चर्चा और बढ़ गई। हर कोई ये सोचने लगा कि ऐसा हो नहीं सकता कि ये खबर झूठ हो, क्योंकि जब बात आई है तो जरूर कुछ बात तो रही होगी। सभी लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि किस खिलाड़ी ने इस बात को लीक किया होगा। अब इस कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये पता चला कि बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग के दौरान गंभीर ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया, जिसने टीम इंडिया के अंदर की बातों को लीक किया।न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार (जैसा कि रेडिफ ने कोट किया था), यह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि मुंबई के सरफराज खान है। गौतम गंभीर ने सरफराज को बातें लीक करने पर खूब फटकार भी लगाई। गंभीर ने बीसीसीआई की समीक्षा बैठक के दौरान सरफराज के खिलाफ आरोप लगाए। इस रिपोर्ट पर अभी तक गंभीर या सरफराज ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *