Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही नेपोटिज्म को लेकर कड़वी बातें सुननी पड़ती हैं। कॉफी विद करण में कंगना रनौत से शुरू हुआ नेपोटिज्म का ये मुद्दा अब तक शांत नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर मौजूद कई यूजर्स को ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों को बिना किसी मेहनत के इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिल जाती है।

कई स्टार किड्स को लेकर तो फैंस का ये भी कहना है कि उन्हें एक्टिंग का A भी नहीं आता, लेकिन उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स चलकर आ जाते हैं, जबकि आउटसाइडर को मेहनत के बाद भी उनका क्रेडिट नहीं मिलता। सलमान खान से लेकर अब तक सनी देओल और कई सितारे इस मामले पर अपनी राय दे चुके हैं। अब पहली बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय दी।

बेटे अभिषेक बच्चन के लिए किया गया था ऐसा पोस्ट
अमिताभ बच्चन अपने इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन को अपना समर्थन दिखाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। खुद को इंडस्ट्री में चल रहे विवादों से बिग बी वैसे तो खुद को कोसों दूर रखते हैं, लेकिन लाडले की बात आते ही वह सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हो जाते हैं।

हाल ही में एक बॉलीवुड पोर्टल ने अभिषेक बच्चन का एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अभिषेक बच्चन जबरन ही नेपोटिज्म का नेगेटिविटी का शिकार हुए हैं। उनकी जो अच्छी फिल्मों का ग्राफ रहा है, वह बहुत ही हाय है”। न्यूज पोर्टल के इस ट्वीट पर जवाब देने से सदी के महानायक भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने री-ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे भी ऐसा ही लगता है….और ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि मैं उसका पिता हूं”।

बिना नाम लिए अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते पर भी दी थी प्रतिक्रिया
ये पहली बार नहीं है जब बेटे अभिषेक के लिए बिग बी आगे आए हैं। इससे पहले भी जब सोशल मीडिया पर लगातार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें जोर पकड़ रही थीं, तो सीनियर बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए एक लंबा-चौड़ा व्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर में सभी चीजें सही चल रही है। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, वह सभी बेबुनियाद हैं, जिसका कोई आधार नहीं है।

अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के इक्वेशन पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *