Priyanka Chopra की Oscar शॉर्टलिस्टेड फिल्म Anuja इस ओटीटी पर देगी दस्तक

एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ऑस्कर-शॉर्टलिस्टेड शॉर्ट फिल्म अनुजा को अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म को प्रियंका चोपड़ा, मिंडी कलिंग और अकादमी पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा की तरफ से खूब सपोर्ट मिला है। फिल्म की निर्माता सुचित्रा मट्टई निर्देशक एडम जे ग्रेव्स की पत्नी हैं। अनुजा को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

अनुजा की कहानी की बात करें तो ये 9 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम अनुजा होता है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ दिल्ली की एक ब्लैक-एली कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है। जब अनुजा को स्कूल जाने का मौका मिलता है, तो उसे लाइफ चैलेंजिंग चॉइस का सामना करना पड़ता है, जो उसके परिवार के भविष्य को काफी प्रभावित करता है।

प्रियंका ने जाहिर की खुशी

फिल्म को 97वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकन के लिए चुना गया है। इसमें अनन्या शानबाग (पलक), सजदा पठान (अनुजा), नागेश भोसले (मिस्टर वर्मा) हैं। अनुजा दो बहनों की उम्मीद भरी कहानी बताती है, जो अपने शोषण और बहिष्कार की दुनिया में खुशी और अवसर खोजने के लिए संघर्ष कर रही हैं। प्रियंका ने ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के बाद एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस खूबसूरत फिल्म पर गर्व है।’ फिलहाल इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार सीरीज सिटाडेल में देखा गया था। इसके अलावा हाल में खबर आई थी कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं प्रियंका की झोली में कई और हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनपर वो काम करने वाली हैं।

ऑस्कर्स 2025 में होगी देरी

फिलहाल लॉस एंजेलिस में भड़की आग के कारण वहां का माहौल काफी मुश्किल है। हाल ही में खबर आई थी कि ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2025 को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। कई बड़ी संस्थाएं ऐसे हालातों में पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस आग के चलते 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (11 से करीब 13 लाख करोड़) तक का नुकसान हो चुका है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *