Saif Ali Khan पर हमले के बाद पूर्व नैनी को हुई जेह-तैमूर की फिक्र

पावर कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस वक्त चर्चा में हैं। 16 जनवरी की आधी रात को सैफ और करीना के घर में चोर घुस आए थे जिसने अभिनेता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और खतरें से बाहर हैं।
करीना कपूर ने घटना के बाद एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि उनके घर में आधी रात को चोरी करने की कोशिश की गई थी। एक शख्स उनके बेटे के नैनी के साथ झगड़ा कर रहा था कि तभी सैफ वहां पहुंचे और हमलावर ने अभिनेता पर हमला कर दिया था। सैफ के अलावा जेह की नैनी को भी चोट आई थी। अब तैमूर की पूर्व नैनी ने दोनों बच्चों के लिए अपनी चिंता जताई है।

तैमूर की पूर्व नैनी को हुई फिक्र
तैमूर की नैनी के रूप में 7 साल तक सैफ-करीना के लिए काम कर चुकीं ललिता डिसिल्वा ने अभिनेता के ऊपर हमले को लेकर अपनी चिंता जताई है। उन्हें सबसे ज्यादा फिक्र जेह और तैमूर की है, जिनके सामने यह घटना हुई। पिंकविला के साथ बातचीत में ललिता ने कहा, “मुझे बहुत बुरा महसूस हो रहा है। मैं यह इमेजिन भी नहीं कर पा रही कि इस वक्त जेह और तैमूर पर क्या बीत रही होगी, खासकर जेह। वे पक्का डर गए होंगे।”

ललिता ने आगे कहा, “मैं इस पूरी घटना को लेकर बहुत चिंतित हूं और मेरा यकीन है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मैं अभी तक परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं कर पाई हू, लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि वे सभी सुरक्षित हों।”

क्या था मामला?
जेह की नैनी ने अपने बयान में बताया है कि उन्होंने सैफ अली खान के छोटे बेटे के बाथरूम में चोर को देखा था। उसके हाथ में चाकू था। चोर ने उनसे 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। बाद में शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में आए और फिर हमलावर ने उन पर हमला कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *