AK-47 से कैसे किया जुर्म का खात्मा ? Super Cop Avinash Mishra EXCLUSIVE

मिलिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सुपरकॉप अविनाश मिश्रा से। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले से आने वाले महाकाल भक्त अविनाश मिश्रा 1982 में बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स में भर्ती हुए । यूपी पुलिस में भर्ती होने के बाद अविनाश मिश्रा को पहली पोस्टिंग मेरठ मिली। अविनाश मिश्रा ने अपनी तैनाती के पहले साल ही 3 एनकाउंटर कर सनसनी फैला दी। 90 के दशक में अविनाश मिश्रा ने कई ऐसे कारनामे किए जिसके चलते उनके नाम से ही अपराधियों में खौफ रहता था। सुपरकॉप के नाम से मशहूर अविनाश मिश्रा ने पुलिस में सेवा देते हुए 150 के करीब एनकाउंटर किए। उनके द्वारा किया गया गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर आज भी लोगों के ज़हन में है। दरअसल 90 के दशक में यूपी में नामी बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला का काफी आतंक था। यहां तक कि उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ले ली। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में श्रीप्रकाश शुक्ला का आतंक खत्म करने के लिए STF का गठन किया गया। अविनाश मिश्रा UP STF के फाउंडिंग मेंबर हैं। यूपी पुलिस की इसी टीम ने 22 सितंबर 1998 को एक एनकाउंटर में श्रीप्रकाश शुक्ला को मार गिराया था। जिसके लिए इस टीम को प्रेसिडेंट मेडल भी मिला था। अविनाश मिश्रा के एनकाउंटर की लिस्ट काफी लंबी है। इन पर सिरीज़ भी बन चुकी है जिसमें इनका किरदार एक्टर रणदीप हुड्डा ने निभाया है जबकि इनकी पत्नी का रोल उर्वशी रौतेला ने प्ले किया है . देखिए Ex. DSP अविनाश मिश्रा और न्यूज़पथ के एडिटर दिग्विजय सिंह की ख़ास बातचीत-